डेविड वार्नर और विराट कोहली हमारी क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन क्या ये सर्वश्रेष्ठ दूत भी हैं, बिल्कुल नही। दोनों की हरकतें दर्शकों को इतनी शर्मिंदा करती हैं कि जिस खेल को हम सज्जनों का खेल कहा करते हैं, उसे देखने तक की इच्छा नहीं होती जब ये खेल रहे होते हैं। डेविड वार्नर ने कल ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर डी कॉक के साथ जैसा बर्ताव किया वो भी तब जब उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के ऊपर हावी थी, अत्यंत शर्मनाक और निराशाजनक थी। केवल एक सेशन के खेल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इतना विचलित और अधीर कर दिया कि क्रिकेट की सारी गौरवशाली मर्यादाओं को इन्होंने ताक पर रख दिया।
डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट मैच प्रदर्शन में आशातीत सुधार लाया है पर उनका यह बर्ताव टेस्ट मैच में उनकी प्रगति का सही द्योतक नहीं है। मैं उम्मीद करूँगा की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड इस मामले की जाँच पड़ताल करके उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करे!!
डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट मैच प्रदर्शन में आशातीत सुधार लाया है पर उनका यह बर्ताव टेस्ट मैच में उनकी प्रगति का सही द्योतक नहीं है। मैं उम्मीद करूँगा की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड इस मामले की जाँच पड़ताल करके उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करे!!
Comments
Post a Comment