यह एक फ़ोटो है। क्या समझते हैं आप इससे? मैं बताता हूँ क्योंकि कई लोग या तो नाराज़ हो जाएंगे इसे देखकर या नासमझी में खीसें निपोर देंगे।
यहाँ अपर हॉफ में अंडरटेकर है जिसके साथ चुन्नू मुन्नू जॉन सीना, मिज़, जेफ हार्डी और रैंडी ओर्टन हैं। आज की तारीख में ये चारों ग्लोबल सुपरस्टार्स हैं जिन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ दुनिया में कहीं भी उमड़ पड़ती है। यही असलियत लोअर हॉफ में दिखाई गई है, साथ में यह भी कि अंडरटेकर की मिथकीय विरासत को संभालने की ज़िम्मेदारी अब इन्हें या इनकी आगे आने वाली पीढ़ी की होगी। टेकर को एक 'चूहा' जैसा दिखाया है लोअर हॉफ में, क्रोध आया देख कर। बाकी 300 लोगों को भी आया ओरिजिनल पोस्ट पर लेकिन इस फोटो का महत्व केवल इन सबके 'चित्रांकन' तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।
टेकर ने कइयों को बनाया। लॉकर रूम लीडर था वो और आज भी है जब भी उसमें घुसता है। क्रिस बेनवॉ भी था। एक बार किसी ने HHH के साथ बदतमीज़ी की तो क्रिस ने 100 पुश अप्स करवाये और जब 100 खत्म हुए तो 50 और। अंडरटेकर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को लॉकर रूम और WWE से बाहर निकाल दिया जब उसने Brock से हारने को मना कर दिया। HHH, शॉन माइकल्स, रॉक, एडी गरेरो, JBL और बाकी सारे लोगों ने अगर किसी एक आदमी की बात सुनी और मानी तो वो टेकर था। बिज़नेस से ऊपर कभी कोई नहीं रहा टेकर के लिए और केवल यही सिद्धान्त विंसेंट कैनेडी मैकमैन को टेकर के करीब लाता है। अंतिम दो सालों से जो लोग केवल यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वो रिटायर हो जाये, उन्हें समझना चाहिए कि वो शर्त उसने कमाई है जिस पर वो अपनी मर्ज़ी से अलविदा कहेगा।
एक बँदा जिसको टेकर ने खुद इज़्ज़त बख्शी, वो रिचर्ड फ्लेयर था और रिचर्ड फ्लेयर की दुनिया में कितनी इज़्ज़त है, उसे ESPN जैसे चैनल ने उन पर डाक्यूमेंट्री बना कर साबित कर दिया। अद्भुत, महान शख्शियत।
पिछला साल बहुत गमगीन रहा हम जैसे टेकर फैंस के लिए। वो 'लगभग' रिटायर्ड हुए और लगा कि एक पूरी पीढ़ी का हीरो अलविदा कह रहा है। अब जबकि लगभग तय है कि सीना टेकर की विदाई मैच के ओप्पोनेंट रहेंगे, इससे अच्छा टेकर के लिए कोई तोहफा नहीं हो सकता था। जॉन सीना ने पिछले 15 सालों से WWE को अपने कंधे पर ढोया है वो भी तब जब WWE के पास ना attitude era की लक्ज़री थी ना ही लेजेंड्स की नियमित उपस्थिति। टेकर ने सीना में एक लीडर देखा और आज रॉक और ऑस्टिन के बाद WWE के पास सीना के रूप में एक ग्लोबल फेस है।
कोई जीते, कोई हारे, फ़र्क़ नहीं पड़ता अब। WWE की अगली पीढ़ी बेहद प्रतिभाशाली है और वो चाहें तो हम दर्शकों को सबसे अच्छा एंटरटेनिंग कंटेंट दे सकते हैं। अब सीना, टेकर, रैंडी etc ने बहुत कर लिया, अब बाकियों के झंडाबरदार बनने की बारी......
यहाँ अपर हॉफ में अंडरटेकर है जिसके साथ चुन्नू मुन्नू जॉन सीना, मिज़, जेफ हार्डी और रैंडी ओर्टन हैं। आज की तारीख में ये चारों ग्लोबल सुपरस्टार्स हैं जिन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ दुनिया में कहीं भी उमड़ पड़ती है। यही असलियत लोअर हॉफ में दिखाई गई है, साथ में यह भी कि अंडरटेकर की मिथकीय विरासत को संभालने की ज़िम्मेदारी अब इन्हें या इनकी आगे आने वाली पीढ़ी की होगी। टेकर को एक 'चूहा' जैसा दिखाया है लोअर हॉफ में, क्रोध आया देख कर। बाकी 300 लोगों को भी आया ओरिजिनल पोस्ट पर लेकिन इस फोटो का महत्व केवल इन सबके 'चित्रांकन' तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए।
टेकर ने कइयों को बनाया। लॉकर रूम लीडर था वो और आज भी है जब भी उसमें घुसता है। क्रिस बेनवॉ भी था। एक बार किसी ने HHH के साथ बदतमीज़ी की तो क्रिस ने 100 पुश अप्स करवाये और जब 100 खत्म हुए तो 50 और। अंडरटेकर ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को लॉकर रूम और WWE से बाहर निकाल दिया जब उसने Brock से हारने को मना कर दिया। HHH, शॉन माइकल्स, रॉक, एडी गरेरो, JBL और बाकी सारे लोगों ने अगर किसी एक आदमी की बात सुनी और मानी तो वो टेकर था। बिज़नेस से ऊपर कभी कोई नहीं रहा टेकर के लिए और केवल यही सिद्धान्त विंसेंट कैनेडी मैकमैन को टेकर के करीब लाता है। अंतिम दो सालों से जो लोग केवल यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वो रिटायर हो जाये, उन्हें समझना चाहिए कि वो शर्त उसने कमाई है जिस पर वो अपनी मर्ज़ी से अलविदा कहेगा।
एक बँदा जिसको टेकर ने खुद इज़्ज़त बख्शी, वो रिचर्ड फ्लेयर था और रिचर्ड फ्लेयर की दुनिया में कितनी इज़्ज़त है, उसे ESPN जैसे चैनल ने उन पर डाक्यूमेंट्री बना कर साबित कर दिया। अद्भुत, महान शख्शियत।
पिछला साल बहुत गमगीन रहा हम जैसे टेकर फैंस के लिए। वो 'लगभग' रिटायर्ड हुए और लगा कि एक पूरी पीढ़ी का हीरो अलविदा कह रहा है। अब जबकि लगभग तय है कि सीना टेकर की विदाई मैच के ओप्पोनेंट रहेंगे, इससे अच्छा टेकर के लिए कोई तोहफा नहीं हो सकता था। जॉन सीना ने पिछले 15 सालों से WWE को अपने कंधे पर ढोया है वो भी तब जब WWE के पास ना attitude era की लक्ज़री थी ना ही लेजेंड्स की नियमित उपस्थिति। टेकर ने सीना में एक लीडर देखा और आज रॉक और ऑस्टिन के बाद WWE के पास सीना के रूप में एक ग्लोबल फेस है।
कोई जीते, कोई हारे, फ़र्क़ नहीं पड़ता अब। WWE की अगली पीढ़ी बेहद प्रतिभाशाली है और वो चाहें तो हम दर्शकों को सबसे अच्छा एंटरटेनिंग कंटेंट दे सकते हैं। अब सीना, टेकर, रैंडी etc ने बहुत कर लिया, अब बाकियों के झंडाबरदार बनने की बारी......
Comments
Post a Comment