राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा हो चुकी है। महिला भारोत्तोलक और वर्तमान विश्व चैंपियन मीराबाई चानू और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को इस सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चुना गया है। आपको बता दें कि यह खेल पुरस्कार एक खिलाड़ी द्वारा जीते गए ओलिंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स पदकों पर अर्जित किये गए पॉइंट्स पर दिया जाता है। चूंकि क्रिकेट ओलिंपिक स्पोर्ट्स नहीं है तो 11 सदस्यीय चयन बोर्ड हाथ उठाकर वोट करता है किसी खिलाड़ी के नाम पर। विराट कोहली को 11 में से 7 मिले। चानू को 6 और किदाम्बी को 5। इसलिए किदांबी श्रीकांत दौड़ से बाहर हो गए। अब इनके पॉइंट्स की बात करते हैं तो विराट को 0, चानू को 44 और श्रीकांत को भी इतने ही वोट्स मिले। बाकी एथलीट्स की बात करें तो बजरंग पुनिया को 80, विनेश फोगाट को 80, पैराएथलिट दीपा मालिक को 78.5 और तीरंदाज अभिषेक शर्मा को 55 अंक मिलें। बजरंग पुनिया कल खेल मंत्री से मिले हैं और असंतुष्ट होकर वापिस लौटे हैं। आजकल में वह सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। एक और पुरस्कार न्यायालय के विचाराधीन और इस सर्वोच्च खेल सम्मान की गरिमा खतरे में।
आप भी इस दुःखद घटनाक्रम पर अपने विचार सामने रख सकते हैं।
आप भी इस दुःखद घटनाक्रम पर अपने विचार सामने रख सकते हैं।
Comments
Post a Comment