अमूमन वेब सीरीज का मतलब नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो वगैरह वगैरह से आप लगा सकते हैं लेकिन फिलवक्त अपने हिंदुस्तानी भी स्यापा कर रहे इस फील्ड में। ये एक गाना है टाइमलाइनर्स की वेब सीरीज 'कॉलेज रोमांस' का। पिछले एक दो महीने में अगर कुछेक चीजों ने मेरा मन बहुत ज़्यादा हल्का किया है तो ये उसमें नंबर 1 है। बेलगाम डायलॉग्स, बढ़िया प्लाट, जमकर गालियां और फसाद और एक से बढ़कर एक एक्टर्स (और उनके कैरेक्टर्स)। बग्गा एक करैक्टर है जो इस समय यूट्यूब और इस सीरीज की बदौलत पूरे हिंदी पट्टी का सबसे कूल और धाकड़ लौंडा बन गया है और सबसे खास बात ये कि वो मेन लीड में भी नहीं है। एंट्री भी एपिसोड 3 में होती है। सीरीज के पहले एपिसोड तक डायरेक्टर ने मर्यादा रखी थी, फिर लोगों के प्यार ने उसे एहसास दिलाया कि इंटरनेट पर सेंसरशिप नहीं होती और उसके बाद तो बँदा अपने एक्टर्स को लेकर फुलटू उड़ पड़ा।
कॉलेज रोमांस है सीरीज का नाम और टोटल 5 एपिसोड्स हैं फर्स्ट सीजन में। अभी से सीजन 2 की जबरदस्त माँग शुरू हो गयी है और यह उत्साह केवल एक बात की तरफ इशारा करता है कि अच्छा कंटेंट हिंदुस्तान में भी खूब पक रहा है।
कॉलेज रोमांस है सीरीज का नाम और टोटल 5 एपिसोड्स हैं फर्स्ट सीजन में। अभी से सीजन 2 की जबरदस्त माँग शुरू हो गयी है और यह उत्साह केवल एक बात की तरफ इशारा करता है कि अच्छा कंटेंट हिंदुस्तान में भी खूब पक रहा है।
Comments
Post a Comment