14 मार्च, 2007 क्रिकेट इतिहास में यह तारीख बेहद खास है। इस दिन वर्ल्ड कप इतिहास के दो सबसे बड़े उलटफेर हुए। बांग्लादेश, भारत को गुयाना में हरा रहा था और आयरलैंड, पाकिस्तान को जमैका में। वर्ल्ड कप के जो संयोजक थे, उनके हाथ-पाँव फूल रहे थे क्योंकि पाकिस्तान और भारत विश्व क्रिकेट की दो सबसे लोकप्रिय टीम्स थीं और एक ही शाम में दो बड़ी टीम्स का वर्ल्ड कप से बाहर हो जाना, तीसरे हार्ट अटैक का आना था। यह कहने की जरूरत नहीं कि आगे का वर्ल्ड कप कैसे बीता। वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बोरिंग और अलोकप्रिय संस्करण। रही-सही कसर अगले दिन 8 तारीख को पूरी हो गयी जब बॉब वूल्मर का शव उनके होटल कमरे से संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला। पाकिस्तानी दोस्त तो बुरी तरह टूट गए थे, हमारा रहा-सहा हिसाब किताब 3 दिनों बाद श्रीलंका ने पूरा कर दिया। लेकिन उस विश्व कप में कुछ नई बातें तो हुई ही जिसने विश्व क्रिकेट का इतिहास और नक्शा ही बदल दिया। बांग्लादेश ने ना केवल भारत को हराया बल्कि सुपर 8 में साउथ अफ्रीका को भी पीटा। आयरलैंड ने अपने राष्ट्रीय त्यौहार, सेंट पैट्रिक डे पर पाकिस्तान को हराया था। यह तारीख आयरिश कैलेंडर...