अमूमन आपको एक क्रिकेट सीरीज में 2 तेज गेंदबाज लगातार 145+ किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से गेंद फेंकते नहीं मिलेंगे। लेकिन ऐसा हुआ और उन दोनों ने दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट कितना रोमांचक हो सकता है अगर गेंद और बल्ले के बीच एक संतुलन स्थापित हो। शेनॉन गैब्रिएल और लाहिरू कुमारा ने, अगर मुहावरे की शक्ल में बात करूं, तो अपनी गेंदबाज़ी से क्रिकेट टर्फ में आग लगा दी। सपोर्टिंग कास्ट भी देख लें। सुरंगा लकमल, कासुन रजिता, केमार रोच और जेसन होल्डर ने जान लगा दी। शेनॉन गैब्रिएल माइकल होल्डिंग और कॉर्टनी वॉल्श के बाद कैरिबियन में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 13 विकेट, 18 में से जो गिरे और हर एक सही गेंद ऐसे पड़ रही थी कि या तो विकेट ले ले या तो एक दो हड्डियाँ। जैसन होल्डर ने कल खत्म हुए मैच में 60 रन देकर 9 विकेट लिए और उनकी बॉल्स मुश्किल से 130 किमी से ज्यादा की गति से जा रही थी। वेस्टइंडीज ये दोनों मैच नहीं जीत पाई। गैब्रिएल वाला मैच ड्रा हुआ, होल्डर वाला वे हार गए जबकि होल्डर ने दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन भी बनाये थे। ये दोनों अद्भुत उपलब्धियां अतः हमें यही बतात...