आशा करता हूँ कि सुनील छेत्री का नाम आपने सुना होगा। नहीं सुना है या जानते नहीं हैं तो तत्काल गूगल करिये। वैसे मैं लिख रहा हूँ तो बताऊंगा ही कि वे भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं और हमारी टीम के सर्वोच्च गोल स्कोरर भी।
अभी मैंने एक ख्यातिप्राप्त स्पोर्ट्स-पेज को अपनी फेसबुक फीड में यह कहते पाया कि सुनील, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद दुनिया के वर्तमान में तीसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। कल चीनी ताइपे के विरूद्ध हमारा मैच था और सुनील ने एक हैटट्रिक स्कोर की थी। इसके अलावा सुनील स्कोर करते ही रहते हैं जब भी हमारी टीम इंटरनेशनल खेलती है। लेकिन मुझे इसकी सत्यता परखनी थी। सुनील की प्रतिभा पर शंका नहीं, ना ही जो नंबर्स मुझे दिखे उनपर लेकिन उनकी रैंक पर जरूर मुझे आपत्ति थी।
रोनाल्डो ने अभी तक पुर्तगाल के लिए 81 गोल किये हैं। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 64 और सुनील ने भारत के लिए 59. ये अद्भुत नंबर्स हैं लेकिन रोनाल्डो की रैंक तीसरी, मेस्सी की 18वीं और सुनील की 20वीं है। सुनील अभी लिस्ट में स्पेन के महान खिलाड़ी डेविड विला के साथ खड़े हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी ईरान के अल देई हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 109 गोल किये हैं।
पोस्ट का मंतव्य यह है कि आप किसी की किसी भी उपलब्धि पर गर्वान्वित हो सकते हैं लेकिन जमाना चूँकि 'फेक न्यूज़' का है तो जरा संभलकर गर्वान्वित हों ताकि कोई बाद में आपका मजाक ना उड़ा सके जब आप उस सूचना को जी भरकर शेयर कर चुके हों।
अभी मैंने एक ख्यातिप्राप्त स्पोर्ट्स-पेज को अपनी फेसबुक फीड में यह कहते पाया कि सुनील, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद दुनिया के वर्तमान में तीसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। कल चीनी ताइपे के विरूद्ध हमारा मैच था और सुनील ने एक हैटट्रिक स्कोर की थी। इसके अलावा सुनील स्कोर करते ही रहते हैं जब भी हमारी टीम इंटरनेशनल खेलती है। लेकिन मुझे इसकी सत्यता परखनी थी। सुनील की प्रतिभा पर शंका नहीं, ना ही जो नंबर्स मुझे दिखे उनपर लेकिन उनकी रैंक पर जरूर मुझे आपत्ति थी।
रोनाल्डो ने अभी तक पुर्तगाल के लिए 81 गोल किये हैं। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 64 और सुनील ने भारत के लिए 59. ये अद्भुत नंबर्स हैं लेकिन रोनाल्डो की रैंक तीसरी, मेस्सी की 18वीं और सुनील की 20वीं है। सुनील अभी लिस्ट में स्पेन के महान खिलाड़ी डेविड विला के साथ खड़े हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले खिलाड़ी ईरान के अल देई हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 109 गोल किये हैं।
पोस्ट का मंतव्य यह है कि आप किसी की किसी भी उपलब्धि पर गर्वान्वित हो सकते हैं लेकिन जमाना चूँकि 'फेक न्यूज़' का है तो जरा संभलकर गर्वान्वित हों ताकि कोई बाद में आपका मजाक ना उड़ा सके जब आप उस सूचना को जी भरकर शेयर कर चुके हों।
Comments
Post a Comment